Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान पुलिस के मुखिया बने राजीव शर्मा

आज शाम को पुलिस मुख्यालय में संभालेंगे पदभार 

राजस्थान पुलिस के मुखिया बने राजीव शर्मा

जयपुर। आखिरकार राजस्थान पुलिस बेडे को नया मुखिया मिल गया है। 1990 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। आईपीएस शर्मा गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस मुख्यालय में पदभार संभालेंगे। शर्मा को पुलिस सेवा का तीस साल से ज्यादा का अनुभव है। वे फिलहाल नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) के डायरेक्टर जनरल थे। इससे पहले वे राजस्थान में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो, एसडीआरएफ के डीजी और राजस्थान पुलिस एकेडमी के निदेशक रह चुके हैं। वहीं दौसा, झालावाड़, राजसमंद, भरतपुर, जोधपुर और जयपुर नॉर्थ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके हैं। इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक, सीबीआई जयपुर, सीबीआई दिल्ली में भी एसपी रहे हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें रिलीव करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। उसके बाद आईपीएस राजीव शर्मा को बुधवार को केंद्र से रिलीव कर दिया गया था। आईपीएस राजीव शर्मा आज शाम को पुलिस मुख्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसके बाद शाम 5 बजे कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे। गौरतलब है कि रवि प्रकाश मेहरड़ा के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को ही आईपीएस संजय अग्रवाल को अस्थायी डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई थी।