Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

संघ के वरिष्ठ प्रचारक माणकचंद जी का निधन, समाज में शोक की लहर

संघ के वरिष्ठ प्रचारक माणकचंद जी का निधन, समाज में शोक की लहर

जयपुर, 30 जुलाई 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक एवं पाथेय कण पत्रिका के संरक्षक माणकचंद जी (लोकप्रिय रूप से मानक जी भाई साहब) का बुधवार दोपहर 12:15 बजे एसएमएस अस्पताल, जयपुर में निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे और पिछले एक महीने से किडनी संबंधी रोगों से पीड़ित थे। उनके निधन से संघ, पाथेय कण परिवार और समाज में गहरा शोक व्याप्त है।

माणकचंद जी पिछले 60 वर्षों से संघ के प्रचारक के रूप में सक्रिय थे और 34 वर्षों तक उन्होंने 'पाथेय कण' मासिक पत्रिका के प्रबंध संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उनके नेतृत्व में पत्रिका ने वैचारिक पत्रकारिता में उल्लेखनीय स्थान बनाया और लाखों पाठकों को जोड़ने में सफलता पाई।

उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए आज शाम 3:30 बजे तक पाथेय भवन, मालवीय नगर, जयपुर में रखी जाएगी। इसके उपरांत 4:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा झालाना मोक्षधाम के लिए रवाना होगी।

संघ के प्रचारकों, समाजसेवियों, विचार परिवार के सदस्यों और पत्रकार जगत से जुड़े लोगों द्वारा लगातार श्रद्धांजलि संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

शोक संपर्क:
कमल जी चरखा (छोटे भाई): 8005511669
ओमप्रकाश (प्रबंध संपादक, पाथेय कण): 9929722111
श्यामसिंह: 9257762025