Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सख्त आदेश: नकली उर्वरकों पर तुरंत कार्रवाई करें, राज्यों को पत्र जारी

केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने नकली और घटिया उर्वरकों की बिक्री पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। उन्होंने तत्काल अभियान चलाकर इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। किसानों के हित में यह कदम उठाया गया है ताकि कृषि इनपुट्स की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सख्त आदेश: नकली उर्वरकों पर तुरंत कार्रवाई करें, राज्यों को पत्र जारी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली और घटिया गुणवत्ता वाले उर्वरकों की बिक्री को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चौहान ने कहा कि किसानों को समय पर और उचित दरों पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना राज्यों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी, सब्सिडी वाले उर्वरकों की टैगिंग और घटिया उर्वरकों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकारें अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

मुख्य बिंदु:
कृषि मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है, और किसानों की आय स्थिर रखने के लिए उन्हें सही समय पर मानक गुणवत्ता के उर्वरक मिलना जरूरी है। उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत नकली अथवा निम्न गुणवत्ता वाले उर्वरकों की बिक्री प्रतिबंधित है। 

राज्यों को दिए गए निर्देश:
किसानों को सही स्थान पर, उचित दर पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराएं।
कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री, और सब्सिडी वाले उर्वरकों के डायवर्जन पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
उर्वरकों की नियमित सैंपलिंग और परीक्षण कर नकली उत्पादों पर सख्त नियंत्रण करें।
नैनो-उर्वरक और जैव-उत्तेजक उत्पादों की जबरन टैगिंग पर अविलंब रोक लगाई जाए।
दोषियों के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने, एफआईआर दर्ज करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
किसानों को जागरूक करने के लिए फीडबैक और सूचना तंत्र विकसित किया जाए।

केंद्रीय मंत्री का आग्रह:
चौहान ने कहा कि अगर राज्य सरकारें इस अभियान की नियमित निगरानी करेंगी तो किसानों के हित में एक स्थायी समाधान संभव हो सकेगा। नकली और घटिया कृषि इनपुट्स की समस्या को जड़ से समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता है।