Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"कांग्रेस में अध्यक्ष कोई भी हो, लेकिन आलाकमान एक ही परिवार" 

केंद्रीय मंत्री शेखावत का तीखा वार
कहा, कांग्रेस अध्यक्ष की परिवार के सामने क्या हैसियत, सभी लोग जानते हैं

"कांग्रेस में अध्यक्ष कोई भी हो, लेकिन आलाकमान एक ही परिवार" 

शैलेंद्र शर्मा
जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस में अध्यक्ष चाहे कोई भी हो, लेकिन असली सत्ता हमेशा एक ही परिवार के पास रहती है।" शेखावत ने यह बयान एक प्रेस वार्ता में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। गजेंद्र सिंह शेखावत का यह बयान कांग्रेस के नेतृत्व पर फिर से बहस खड़ा कर सकता है। राजनीति में परिवारवाद और विपक्ष की रणनीति को लेकर उनका बयान निश्चित रूप से आने वाले चुनावों की हलचल को और तेज करेगा।

? गांधी परिवार ही कांग्रेस का स्थायी आलाकमान
शेखावत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“कांग्रेस अध्यक्ष की परिवार के सामने क्या हैसियत है, यह हर कोई जानता है।" उन्होंने यह भी कहा कि आपातकाल में संजय गांधी का हस्तक्षेप हो या यूपीए सरकार के समय सोनिया और राहुल गांधी का, कांग्रेस का हर बड़ा फैसला गांधी परिवार ही करता रहा है।

? "संविधान का चोला पहनकर देश को गुमराह कर रही कांग्रेस"
शेखावत ने कहा कि "जिन लोगों ने अपने पार्टी के संविधान को कपड़े में लपेटकर छत पर रख दिया है, वे देश के संविधान की रक्षा का ढोंग कर रहे हैं।" उन्होंने कांग्रेस नेताओं को "संविधान के हत्यारे" बताते हुए कहा कि "चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता।"

? बिहार चुनाव में NDA की भारी जीत का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शेखावत ने कहा "एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत। विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है।"
उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDI पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी तय हार का बहाना बना रहे हैं।

? "राजस्थान बना रहा है विकास का इंजन"
राज्य की राजनीति पर बात करते हुए शेखावत ने कहा कि "राजस्थान की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अमृतकाल में राज्य को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने को कटिबद्ध है।"

? दाऊलाल वैष्णव के निधन पर संवेदना
उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें पितृ-तुल्य बताया।

? चूरू एयर क्रैश पर दुख
शेखावत ने चूरू में हुई एयरक्रैश की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शहीद पायलटों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।