Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Ind-Pakistan Tensions: S-400 और आकाश की जोड़ी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, जानिए कैसे करता है काम

Akash missile system India: पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को भारत के स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम और S-400 रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। जानिए कैसे काम करता है यह मिसाइल सिस्टम और क्यों दुश्मन इससे कांपते हैं।

Ind-Pakistan Tensions: S-400 और आकाश की जोड़ी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, जानिए कैसे करता है काम

Akash missile range and features: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। बीते दिन पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे राज्यों पर हमला करनेकी कोशिश की थी लेकिन भारतीय सेना ने इस नापाक हरकत कोअसफल कर दिया। पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल रक्षा प्रणाली आकाश मिसाइल सिस्टम के सामने ढेर हो गए। बता दें, आकाश मिसाइल सिस्टम स्वदेश है। जो सतह से हवा में मिसाइल को मार गिराता है। कुल मिलाकर S400 और आकाश मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर रख दिया है। 

कैसे काम करता है आकाश मिसाइल सिस्टम?

पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन आर्मी ने आकाश मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया है। यह एक मिड रेंज का मिसाइल सिस्टम है जो सतह से हवा में ऑब्जेक्ट को मार गिराती है। इसकी रेंज इससे 45 कमी के बीच में है। आकाश1- 30-40 किलोमीटर तो आकाश 2 40 किलोमीटर और अपग्रेडेड वर्जन 70 से 80 किलोमीटर तक की रेंज रखता है। यह 18 किलोमीटर की ऊंचाई तक टारगेट को भेद सकता है। 

इतना ही नहीं आकाश मिसाइल का हिट रेट लगभग 90% तक है। यह अपने टारगेट को बहुत सटीकता से मारता है। इसमें मल्टी फंक्शन रडार है जो 50 किलोमीटर दूर तक 60 से ज्यादा टारगेट को ट्रैक कर सकता है और एक साथ 12 मिसाइल को गाइड करने की क्षमता रखता है। इसमें स्मार्ट गाइडेंस टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। 

आकाश मिसाइल सिस्टम की खासियत 

स्वदेशी निर्मित आकाश मिसाइल सिस्टम दुश्मनों की हवाइयां उड़ने के लिए काफी है। यह फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और अन्य हवाई लक्षण को नष्ट करने की पूरी क्षमता रखता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेजर्स जैसी तकनीक का यूज किया गया है जो दुश्मनों के इलेक्ट्रिक जमीन को चकमा देता है। वहीं भारतीय सेवा के साथ वायु सेना भी इसका इस्तेमाल कर सकती है।