Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Donald Trump को नहीं भाया भारत में iPhone निर्माण, टिम कुक से जताई नाराजगी, कह गए बड़ी बात

Trump against iPhone production in India: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में iPhone निर्माण पर आपत्ति जताते हुए टिम कुक से कहा कि एप्पल मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में होनी चाहिए। ट्रंप के बयान से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों में हलचल।

Donald Trump को नहीं भाया भारत में iPhone निर्माण, टिम कुक से जताई नाराजगी, कह गए बड़ी बात

Donald Trump Statement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन बेतुके बयान देते रहते हैं। बीते दिनों ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान पर सीजफायर से जुड़ा बयान दिया था लेकिन अब उन्होंने एक ऐसी बात कह दी है जो भारतीयों को पसंद नहीं आ रही है। ऐसा लग रहा है ट्रंप को भारत की ग्रोथ और व्यापारिक रिश्तें कहीं ना कहीं खटक रहे हैं। यही वजह है ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से भारत में आईफोन (Iphone) की मैन्युफैक्चरिंग न करने की गुजारिश की है। बता दें, एपल भारत में एसेंबली यूनिट शिफ्ट करने पर विचार बना रहा है। अगर ऐसा होता है तो भारत में मास स्केल पर आईफोन का निर्माण होगा। 

भारत नहीं अमेरिका में बने आईफोन- डोनाल्ड ट्रंप 

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों गल्फ कंट्री के दौरे पर हैं। बीते दिनों वह सऊदी अरब पहुंचे तो इस वक्त ट्रंप कतर में हैं। जहां इंटरव्यू देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,  मुझे एपल सीईओ टिम कुक से एक छोटी सी शिकायत है। वह भारत में बड़े स्केल पर आईफोन बनाने पर विचार कर रहे हैं लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता हूं। मैं चाहता हूं आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में हो। ट्रंप यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, अमेरिका के लिए भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है।

चीन नहीं भारत की तरफ Apple का रुख

भारत से पहले आईफोन का निर्माण Apple चीन में कर रहा था लेकिन ट्रेड वॉर के बीच Apple चीन से दूरी बनाना चाहता है। हालांकि इससे पहले कोविड-19 के दौरान भी चीन में Apple  को झटका लगा था जब उसको अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद करनी पड़ी थी। अब अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर (America-China Trade War) ने टिम कुक की टेंशन बढ़ी दी है। जिसके बाद वह आईफोन एसेंबली यूनिट भारत शिफ्ट करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं, यदि एपल अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को भारत शिफ्ट करता है तो 2026 तक भारत में 6 करोड़ से ज्यादा आईफोनप्रोडक्शन हो सकता है। लेकिन ट्रंप को ये बात रास नहीं आ रही है।