ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बेनकाब! अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में सामने आया आतंक, परमाणु और चीन का खतरनाक गठजोड़
अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) ने 2025 की रिपोर्ट में पाकिस्तान की सैन्य रणनीति, परमाणु हथियार और भारत के खिलाफ नीतियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानिए क्या है रिपोर्ट में।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान की सच्चाई बेनकाब हो रही है। अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) की ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान न केवल आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि भारत को लेकर उसकी सोच और परमाणु हथियारों पर उसकी मंशा बेहद खतरनाक है।
DIA की रिपोर्ट में पाकिस्तान का एक्सपोज़
अमेरिकी एजेंसी ने 25 मई को ‘2025 वर्ल्डवाइड थ्रेट असेसमेंट’ रिपोर्ट जारी की है, जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा उपसमिति के लिए तैयार की गई। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को लेकर जो खुलासे हुए हैं, वे भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।
भारत को मानता है सबसे बड़ा खतरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत को अपने अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है। इसके चलते वह अपने सैन्य ढांचे को लगातार मजबूत कर रहा है, खासतौर पर परमाणु हथियारों के क्षेत्र में। पाकिस्तान युद्धक्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले छोटे परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है।
चीन से मिल रही है मदद, बढ़ रहा सहयोग
पाकिस्तान की परमाणु महत्वाकांक्षा में चीन की भूमिका भी रेखांकित की गई है। रिपोर्ट बताती है कि चीन से पाकिस्तान को न केवल परमाणु तकनीक मिल रही है, बल्कि हॉन्ग कॉन्ग, तुर्की, सिंगापुर और यूएई जैसे देशों के रास्ते WMD से जुड़ा सामान भी पाकिस्तान पहुंच रहा है। इसके अलावा दोनों देश लगातार संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सैन्य असंतुलन बढ़ता जा रहा है।
CPEC बना तनाव की वजह
हालांकि, रिपोर्ट यह भी बताती है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) में चीनी नागरिकों पर बढ़ते हमलों ने दोनों देशों के बीच अविश्वास बढ़ाया है। 2024 में पाकिस्तान में 7 चीनी नागरिकों की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई।
आतंकवाद से खुद भी संकट में है पाकिस्तान
2024 में पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों में 2,500 से अधिक नागरिक मारे गए। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सेना तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों से लगातार जूझ रही है, लेकिन हालात सुधरने की बजाय बिगड़ रहे हैं।
DIA की रिपोर्ट इस ओर संकेत करती है कि पाकिस्तान की स्थिति अब केवल भारत के लिए खतरा नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को डांवाडोल करने वाली बन चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने जहां अपनी सुरक्षा नीति को सख्त किया है, वहीं वैश्विक शक्तियां अब पाकिस्तान को एक अस्थिर परमाणु राष्ट्र के रूप में देखने लगी हैं।