युवाओं का सपना पूरा करने की सरकारी की नई पहल, बांसवाड़ा में हवाई कनेक्टिविटी के साथ जल्द शुरू होगा फ्लाइंग स्कूल
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में तलवाड़ा हवाई पट्टी पर प्रदेश का तीसरा फ्लाइंग स्कूल खुलने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए दिल्ली की एविएशन कंपनी के साथ एमओयू साइन हो चुका है।

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की बहुत जल्द तरक्की होने वाली है, यहां पर अब सिर्फ रेलवे और हवाई कनेक्टिविट नहीं होगी बल्कि अब जिले के युवा हवाई जहाज उड़ाना भी सीख सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस करके तैयारियां करनी भी शुरू कर दी है। बांसवाड़ा में खुलने जा रहे इस फ्लाइंग स्कूल ट्रेनिंग सेंटर के लिए दिल्ली की कंपनी के साथ एमओयू भी साइन किया जा चुका है।
सर्वे करने के लिए दिल्ली से आई टीम
प्रदेश में राइजिंग राजस्थान में जिले में स्थित तलवाड़ा हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जाएगा। बीते बुधवार को इस सेंटर की शुरुआत करने के लिए भोगौलिक स्थिति का सर्वे करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि 5 एयरक्राफ्ट के द्वारा अपनी टीम दिल्ली से हवाई पट्टी पहुंच गए थे। एविएशन कंपनी के शार्दुल और भार्गवी के नेतृत्व में टीम ने यहां का सर्वे किया, अब इसकी रिपोर्ट तैयार करके राज्य सरकार को भेजी जाएगी और फिर इसके आधार पर फैसला लिया जाएगा।
प्रतापगढ़ को भी चिन्हित हुआ
बता दें कि सर्वे करने के लिए एविएशन कंपनी के सदस्यों ने तकनीकी पहलुओं की भी जांच की। इस जांच के दौरान एयरक्राफ्ट की लैंडिंग, टेक ऑफ के लिए लंबाई- चौड़ाई और हैंगर के लिए जगह का निरक्षण किया गया। इसके अलावा कंपनी ने प्रतापगढ़ को भी चिह्नित किया था, लेकिन वहां पर हवाई पट्टी की चारदीवारी नहीं है। ऐसे में बांसवाड़ा में ही हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग सेंटर खुलने की संभावना जताई जा रही है। तो वहीं बांसवाड़ा के तलवाड़ा में 5800 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी एयर स्ट्रीप है, जो कि प्रतापगढ़ से ज्यादा ठीक है।
बांसवाड़ा में भी खुलेगा तीसरा फ्लाइंग स्कूल
बांसवाड़ा में सर्वे करने आई टीम के साथ कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने भी इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, "राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत बांसवाड़ा की तलवाड़ा हवाई पट्टी पर दिल्ली की कंपनी ने फ्लाइट प्रशिक्षण के लिए एमओयू साइन किया था। इसके अंतर्गत एयरक्राफ्ट के साथ टीम सर्वे में जुट गई है। प्रशिक्षण केंद्र के लिए सुचारू रूप से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
इसके आगे कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव में भीलवाड़ा में खुलने वाले फ्लाइंग स्कूल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, इसी तरह भीलवाड़ा में भी एक फ्लाइंग स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है। यदि वहां पर पहले फ्लाइंग स्कूल खुलने की शुरूआत हो जाती है तो बांसवाड़ा में प्रदेश का तीसरा फ्लाइंग स्कूल खुलेगा।"