हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान: बोले- भारत को आजादी अंहिसा से नहीं, हिंसा से मिली
हनुमान बेनीवाल ने महात्मा गांधी और आजादी को लेकर दिया विवादित बयान, बोले- देश अंहिसा से नहीं, हिंसा के दम पर आजाद हुआ, मचा सियासी तूफान।

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इन दिनों प्रदेश की सियासत में छाए हुए हैं। वह भले छात्रों के साथ SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हों लेकिन वह लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। अभी राजस्थान के इतिहास पर दिया गया बयान पर मचा सियासी तूफान शांत भी हुआ था कि अब बेनीवाल ने एक निजी मीडिया से चैनल से बात करते हुए आजादी और महात्मा गांधी पर बड़ी बात कह दी। दूसरी तरफ उनका ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को भी पसंद नहीं आ रहा है।
महात्मा गांधी पर क्या बोले हनुमान बेनीवाल ?
हनुमान बेनीवाल ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश को अंहिसा से कभी आजादी मिली ही नहीं है। ये एक तरह का भ्रम है। हम आजाद हिंसा के दम पर हुए हैं। यदि भारत अंहिसा और महात्मा गांधी के चक्कर में रहता तो देश को 100 साल तक आजादी और न मिलती। जब भगत सिंह और उनके साथियों को फांसी दी गई। उसी वक्त आजादी के लिए देश में उबाल था। अंग्रेस तो व्यापार करने आए थे। उन्होंने फूट डालो राज करों की नीति अपनाई लेकिन हम आजाद अंहिसा नहीं बल्कि हिंसा के दम पर हुए हैं।
विवादित बयान दे रहें हनुमान बेनीवाल
बता दें, नागौर सांसद का नाम बीते कई दिनों से चर्चा में है। इतिहास पर टिप्पणी करते हुए बेनीवाल ने कहा था मुगलों के दौर में राजस्थान में सेटलमेंट किया जाता था। ये लोग अपने राज ठाठ बचाने के लिए बहू-बेटियों को आगे कर देते थे। इस बयान पर बीजेपी से लेकर रवींद्र सिंह भाटी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।