Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

4 दिन की कार्रवाई, 9 ठिकानों का खात्मा... ऑपरेशन सिंदूर की पूरी तस्वीर

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। जानिए इस ऑपरेशन की रणनीति, सफलता और कैसे दुनिया ने भारत की सैन्य नीति को सराहा।

4 दिन की कार्रवाई, 9 ठिकानों का खात्मा... ऑपरेशन सिंदूर की पूरी तस्वीर

भारत की सीमाओं पर जब खतरे मंडरा रहे थे, तब देश ने एक बार फिर अपने इरादों की स्पष्टता और सैन्य दक्षता का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने संयमित लेकिन असरदार कार्रवाई की, जिसका असर पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर से लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तक देखा गया।

पाक में घुसकर आतंकी ठिकानों पर वार
चार दिन चले इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। वायुसेना की पहली स्ट्राइक में ही पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा। यह 1971 के युद्ध के बाद पहली बार था जब भारत ने पाकिस्तान के अंदर हवाई ठिकानों को निशाना बनाया।

चुप्पी ने खोले प्रोपेगेंडा के रास्ते
ऑपरेशन के शुरुआती घंटों में भारत की ओर से कोई आधिकारिक बयान न आने से सूचना का शून्य बन गया। इसी का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके J-10 फाइटर जेट्स ने भारत के पांच विमान गिरा दिए, जिसमें तीन राफेल भी शामिल थे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया इस झूठे दावे में उलझ गया, और चर्चा विमानों की तकनीकी तुलना तक सिमट गई। इससे भारत के असल लक्ष्य और सफलता की तस्वीर धुंधली हो गई।

रणनीति में संयम और साहस
भारत ने इस ऑपरेशन में दिखाया कि युद्ध का जवाब युद्ध नहीं, बल्कि नियंत्रित और सटीक कार्रवाई से भी दिया जा सकता है। पहले दिन भारतीय पायलटों को साफ निर्देश था कि वे पाकिस्तानी फाइटर जेट्स या एयर डिफेंस को निशाना नहीं बनाएंगे। यह रणनीति एक बड़े युद्ध से बचने और सिर्फ आतंक के खिलाफ कार्रवाई के मकसद को दर्शाती है।

दुनिया ने माना भारत की शक्ति
द रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट जैसी प्रतिष्ठित रक्षा संस्था ने भी माना कि भारत ने यह ऑपरेशन बेहद प्रभावी ढंग से अंजाम दिया। रिपोर्ट में लिखा गया कि भारत ने 100% लक्ष्य पूरे किए, और दुनिया को यह दिखाया कि वह अब सिर्फ शब्दों से नहीं, रणनीति और सटीक हमलों से जवाब देता है।

सीमित तनाव, नियंत्रित प्रतिक्रिया
ऑपरेशन के दौरान कुछ अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में परमाणु युद्ध की संभावना जताई गई, लेकिन न भारत ने धमकी दी, न पाकिस्तान ने हथियार तैनात किए। यह एक ऐसा ऑपरेशन था, जिसमें संतुलन, संयम और स्पष्ट संदेश तीनों शामिल थे।