"दिल्ली वाले भी अब इन्हें नहीं ले रहे सीरियस", CM भजनलाल शर्मा पर बेनीवाल का बड़ा हमला
राजस्थान में एसआई पेपर लीक मामले पर सियासत तेज़, हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा। हाईकोर्ट ने 26 मई तक सरकार से जवाब मांगा है। जानिए ताज़ा अपडेट और विवाद की पूरी कहानी।

SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। सरकार के खिलाफ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल रखा है। वहीं, बेनीवाल सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर बेनीवाल के निशाने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रहें। जहां, उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला और पेपर लीक से जुड़े कई सवाल किये। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
सीएम तो केवल घूमने में बिजी- बेनीवाल
भारत रफ्तार से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा, सीएम हैं तो वो चाहे तो कहीं का दौरा करें। भजन लाल शर्मा जानते हैं अगली बार उन्हें हटना है। इसलिए इस बार जितना प्लेन, चार्टर प्लेन का मजा ले सकें ले रहे हैं, क्योंकि हटने के बाद वैसे भी कोई पूछने वाला नहीं है। अब तो दिल्ली में बैठे लोग भी इन्हें सीरियस नहीं ले रहे हैं। ढेड़ साल में इन्होंने क्या ही क्या है। मैंने अपने पूरी राजनीतिक जीवन में ऐसी सरकार और विपक्ष नहीं देखा है। ये राजस्थान का दुर्भाग्य है। वसुंधरा और गहलोत सरकार के बीच भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन अब जो रहा है वो पहले कभी नहीं हुआ है। यहां पर किसी चल रही है, किसकी नहीं। ये कोई जानता ही नहीं है।
हाईकोर्ट अदालत ने दिया 26 मई तक का समय
भर्ती परीक्षा का मामला अभी कोर्ट में हैं। अदालत ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 15 मई तक का समय दिया था लेकिन सरकार जवाब नहीं दाखिल कर पाई। सरकार ने कहा था, पाकिस्तान-भारत सीमा तनाव के कारण फैसला नहीं हो पाया। जिसके बाद भजनलाल शर्मा ने एक महीने तक की मोहलत मांगी थी। हालांकि अदालत ने इसे खारिज करते हुए सरकार को जवाब दाखिल करने के 26 मई तक की समय दिया है।